– चिकित्सकों के भोजन व अन्य व्यवस्थाओं की देखी गुणवत्ता
– चिकित्सकों का बढ़ाया हौसला
24 मई लखनऊ – आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा मैरिएट होटल का निरीक्षण किया गया।
उक्त होटल में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत चिकित्सीय कार्यो में लगे हुए डाक्टरो व पैरामेडिकल स्टाफ को कवारेन्टीन किया गया है।
इस होटल में कुल 24 डाक्टरो/पैरामेडिकल स्टाफ को कवारेन्टीन किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में होटल के समस्त कमरों को देखा ।
सभी कमरे स्वच्छ पाए गए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही पाई गई। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा डाक्टरो/पैरामेडिकल स्टाफ को दिए जाने वाले भोजन की भी गुणवत्ता की जांच की गई। जिलाधिकारी ने होटल किचन का भी निरीक्षण किया। यहां पर भोजन गुणवत्तापूर्ण व साफ सफाई से बनता हुआ पाया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कवारेन्टीन किये गए डाक्टरो व पैरामेडिकल स्टाफ से मुलाकात भी की गई। जिलाधिकारी द्वारा समस्त डाक्टरो व स्टाफ का धन्यवाद दिया गया। श्री प्रकाश ने कहा कि चिकित्सकों व पैरा मेडिकल्स को यदि किसी भी प्रकार की यहां कोई भी समस्या हो तो तुरंत बताए उसको तत्काल निस्तारित किया जाएगा।
More Stories
लखनऊ के Golf Club के पास हुई बड़ी घटना
क्या आप भी Online Food मँगवाते है ?
Tablet व Smart Phone को लेकर योगी सरकार का बहुत बड़ा फ़ैसला