PUBG Lovers के लिए Good News आइ है. PUBG Mobile भारत में बैन होने के बाद PUBG कॉर्पोरेशन अब देश में एक नया गेम लाने की तैयारी में है. इसे PUBG Mobile India नाम से लॉन्च किया जाएगा. Pub-G मोबाइल के Developers ने गुरुवार को इसकी घोषणा Twitter पर की. इसे Game को अबकि खासतौर पर इंडियन Users के लिए बनाया गया है.
कंपनी ने कहना है कि यह नया Game अपने Users के Data Security को बढ़ाएगा और स्थानीय नियमों का पालन करेगा. Pub-G ने कहा है कि इंडियन यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए स्टोरेज सिस्टम का रेगुलर ऑडिट और Verification भी किया जाएगा.
उमीद लगाई जा रही है की Pub-G का ये नया version November Last तक launch हो जाएगा, ग़ौरतलब है की अभी तक सरकार ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
More Stories
बिना जानकारी दिए करी शादी – लाखों के ख़र्चे पर फिरा पानी
आपको नहीं लगेगी कोरोना Vaccine, सरकार ने दूर की सारी Confusion
भयंकर सर्दी और ठंड के लिए हो जाए तैयार, [ Climate Dates ]