स्वास्थ मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सभी देश वसीयो को कोरोना Vaccine नहीं लगेगी।
दरसल कोरोना वायरस को लेकर होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की Daily Briefing के दौरान सचिव राजेश भूषण से एक पत्रकार ने जब पूछा की “पूरे देश को वैक्सीन लगाने में कुल कितना समय लगेगा तो उन्होंने बताया, ”मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि सरकार ने कभी भी पूरे देश को वैक्सीन लगाने की बात नहीं की। यह महत्वपूर्ण है कि हम लोग वैज्ञानिक मुद्दों पर चर्चा करें जोकि तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर हों।”
इसी के बाद ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य कोरोना के transmission को तोड़ना है। उनहोने कहा कि ‘‘टीकाकरण वैक्सीन के प्रभाव पर निर्भर करेगा और हमारा उद्देश्य कोविड 19 के ट्रांसमिशन को तोड़ना है। अगर हम कुछ लोगों को वैक्सीन लगाने में सफल हो गए और ट्रांसमिशन को तोड़ सके तो हमें देश की पूरी जनता को वैक्सीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’
More Stories
ये व्यवस्था लागू होने से लखनऊ वालों को हुआ ज़बरदस्त फ़ायदा
Sex Racket: Police Conducted Raid at Gomti Nagar Hotel
बिना जानकारी दिए करी शादी – लाखों के ख़र्चे पर फिरा पानी