नई दिल्ली: कई बीमारियां ऐसी होती हैं जिनके बारे में जानकर दिल कांप उठता है. ऐसी ही एक बीमारी कैंसर है. बॉलीवुड में कई सितारे इसकी चपेट में आकर इस दर्द से गुजर चुके हैं. हालांकि कई सितारे इस बीमारी को मात देकर जिंदगी की जंग भी जीत चुके हैं. इस लिस्ट में एक और अभिनेत्री का नाम शामिल हो गया है. इस एक्ट्रेस का नाम हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) है जो कि ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. हमसा ने कीमोथेरिपी के दौरान अपने Bald लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर एक स्ट्रॉग मैसेज लिखा है.
कैंसर से पीड़ित हैं हमसा
हमसा (Hamsa Nandini) बेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और तीसरे स्टेज पर है. हाल ही में उन्होंने अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. अभिनेत्री के इस खुलासे के बाद से फैंस हैरान हैं क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपने 37वें बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
एक्ट्रेस ने लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट
हमसा नंदिनी ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘4 महीने में ब्रेस्ट पर हल्की सी गांठ महसूस हुई. उस वक्त मुझे ये पता चल गया था कि मेरी जिंदगी अब कभी भी पहले जैसे नहीं होगी. 18 साल पहले मैंने अपनी मां की इसी ब्रेस्ट कैंसर की वजह से खो दिया था. जैसे ही मुझे गांठ का पता चला तो डॉक्टर से मिली. तब बायोस्पी हुई और पता चला कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है. अभी तक मेरी 9 कीमोथेरिपी हो चुकी है और 7 अभी और होना बाकी है. मैंने अपने आप से वादा किया है कि मैं इस बीमारी के सामने हार नहीं मानूंगी. इससे चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान और जीत के विश्वास के साथ लड़ूगी.’
फिर से करूंगी वापसी
एक्ट्रेस ने आगे लिखा-‘मैं अपनी कहानी सबको बताना इसलिए चाहती हूं ताकि मैं दूसरों को शिक्षित और प्रेरित करने में मदद कर सकूं.’
शेयर की बॉल्ड लुक की तस्वीर
हमसा नंदिनी ने सोशल मीडिया पर Bald लुक की तस्वीर शेयर कर स्ट्रांग मैसेज लिखा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखकर हर कोई एक्ट्रेस के जज्बे को सलाम कर रहा है.
View this post on Instagram
More Stories
Jio यूज़र्स की बल्ले बल्ले
Man Caught with Cow, CCTV Footage…
लखनऊ : ऐसे सामने आया मामला, नर्स ने हाथ से…